Amazon Prime Video Ka Account Kaise Banaye ?

5/5 - (1 vote)

Amazon Prime Video Ka Account Kaise Banaye ?– हेलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉक में स्वागत है आज हम आपको इस पोस्ट में Amazon Prime Video का अकाउंट या id कैसे बनाएं के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं. आपने पहले भी इसके बारे में सुना होगा भारत में Amazon Prime Video की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है और इसका चलन भी पहले से ज्यादा हो गया है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आजकल सभी इसका उपयोग करने लग गए हैं। Amazon Prime Video से हम लेटेस्ट मूवी और टीवी शो देख ले सकते हैं ,जो हमें आसानी से उपलब्ध होते हैं ।जिन्हें हम 4K की क्वालिटी में देख सकते हैं, तो आज हम आपको Amazon Prime Video की आईडी कैसे बनाएं के बारे में बताने जा रहे हैं।

Amazon Prime Video Ka Account Kaise Banaye ?

यह Amazon Prime Video इंडिया में अपना प्राइम सर्विस लॉन्च कर दिया है। यह एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन में है ।आज हम आपको Amazon Prime Video आईडी कैसे बनाएं के बारे में बता रहे हैं ।यह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसका यूज़ हम मूवीस और टीवी शो देखने के लिए करते हैं ।इसमें लेटेस्ट मूवी और टीवी शो उपलब्ध होते हैं। Amazon ने ही Amazon Prime Video को लॉन्च किया है ।Amazon से हम फ्लिपकार्ट और मंत्रा की तरह शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन Amazon Prime Video से हम मूवी और टीवी शो को आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए हमें मेंबरशिप लेनी पड़ती है, जिसके बाद ही हम इसका उपयोग आसानी से कर सकते है।

Amazon Prime क्या है ?

क्या आपको जानकारी है Amazon Prime E कॉमर्स की वेबसाइट है ,जिससे हम घर बैठकर आसानी से अपनी शॉपिंग कर सकते हैं। हम घर बैठ कर ही अपना समान मँगवा सकते हैं । Amazon से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। Amazon Prime 1 प्रीमियम सर्विस है। इसके लिए हमें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है ।सब्सक्रिप्शन लेने के बाद इसे कोई सा भी प्रोडक्ट खरीदने पर हमें डिलीवरी चार्ज या शिपिंग चार्ज नहीं देना पड़ता। भारत में ऑनलाइन ख़रीददारी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल Amazon का ही किया जाता है। और आज हम Amazon की एक नई सर्विस Amazon Prime Video के बारे में बात करेंगे।

Amazon Prime Video क्या है?

अपने Amazon Prime Video के बारे मे तो सुना ही होगा यह एप ऑनलाइन स्ट्रीम से जिसे हम आसानी से टीवी शो और मूवीस देख सकते हैं। Amazon Prime में हम इन्हें शो और मूवीस को लाइव देख सकते हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें प्रीमियम विडियो के रूप में 4K अल्ट्रा एचडी हाई डायनेमिक रेंज पुराने वीडियो कंटेंट को ऑफलाइन देखने के लिए मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिया जाता है तथा इसमें नई रिलीज की गई मूवी और टीवी शो जो सबसे पहले वीडियो पर ही उपलब्ध होते हैं । Amazon Prime Video में मूवी और टीवी शो गेम्स और कुछ इंटरटेनमेंट के लिए Amazon Prime पर सभी मूड के हिसाब से कुछ न कुछ उपलब्ध होता है।

Investing.com App Se Paise Kaise Kamaye ?

Google Mera Naam Kya Hai ? गूगल मेरा नाम क्या है ?

Amazon Prime Video की मेंबरशिप कैसे लें?

क्या आपको पता है की Amazon Prime Video की मेंबरशिप लेना बहुत ही आसान है , Amazon Prime Video के बिना आप इस पर कुछ भी नहीं देख सकते हैं और ना ही मूवी और टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। क्या पता है की हम Amazon Prime Video पर मेंबरशिप लेना बहुत ही आसान है। इसके लिए हमें Amazon Prime Video की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा तथा इस पर अपनी आईडी बनानी होगी। Amazon Prime Video पर आईडी बनाने के बाद आप 3 महीने के लिए ₹329 प्रति वर्ष या ₹999 का भुगतान करके प्राइम वीडियो की मेंबरशिप खरीद सकते हैं।

आगे जाने Amazon Prime Video की मेंबरशिप लेने के लिए निम्न स्टेप होते है ।

हमे Amazon Prime Video मेंबरशिप लेने के लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन प्राइम की वेबसाइट पर जाना होगा अमेजॉन की वेबसाइट पर जाएं यदि आपका अमेजॉन अकाउंट नहीं है ,तो सबसे पहले Amazon Prime Video लोग ही नहीं है। Singin करके नीचे दिए गए न्यू कस्टमर या स्टार्ट हेयर के बटन पर क्लिक करें और यहां पर दिए गए भुगतान को पूरा करके अकाउंट बनाने की प्रक्रिया की पालना करें।

Amazon Prime की सर्विस को भारत में 2016 में शुरू किया गया है। अगर आप इसकी सेवा का लाभ लेना चाहते है तो आपको कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा। यह एक Paid सर्विस है। जो कि Amazon.In पर Shopping करने पर फ्री डिलीवरी उपलब्ध करवाती है। अगर आप अमेज़न प्राइम के मेंबर है तो आपको किसी भी सामान की ख़रीद पर डिलीवरी शुल्क नहीं देना होगा। Amazon प्राइम से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने पर उस पर कंपनी का Logo लगा हुआ रहता है।

5 Paisa App Kya Hai ? 5 Paisa App Se paise Kaise kamaye ?

10+Paise Kamane Wale App रोजाना 10000+ कैसे कमाए -2023

Amazon Prime Video पर आईडी कैसे बनाएं?

आगे आपको Amazon Prime Video पर आईडी बनाने के लिए निम्न स्टेप के बारे मे बता रहे है ।

  • सबसे पहले हम प्ले स्टोर से Amazon Prime Video की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर देते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को इंस्टॉल कर लें।
  • इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करके इस पर singin या login का ऑप्शन आता है ।
  • यदि आप की आईडी पहले से बनी हुई है तो इसे लोगिन करने अगर नहीं बनी हुई तो आप इसेSingin पर क्लिक करें।
  • Singin पर क्लिक करने के बाद इस पर पूछे जाने वाली पूरी डिटेल दें और अपना मोबाइल नंबर डालने मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास एक ओटीपी आता है जिसे उस ऐप में लगा दें इसके बाद आपके पास आपके यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएंगे।

निष्कर्ष

आज हमने आपको Amazon Prime Video पर आईडी कैसे बनाएं के बारे में पूरी जानकारी दी है। आप भी बिना ads या फ्री ads फ्री टीवी शो या मूवीस का आनंद Amazon Prime Video से आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको मेंबरशिप लेनी पड़ती है लेकिन यह एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है । Amazon Prime Video से हम टीवी शो और मूवीस बाकी जनों से आधा घंटा पहले 4K पर देख सकते हैं । इस पोस्ट में हमने Amazon Prime Video कैसे बनाएं के बारे में डिटेल से बता दिया है, अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट कर कर बता दें अगर आपको इस से नयी कोई भी हेल्प चाहिए तो भी आप हमें कमेंट से बता सकते हैं।

k10+Paise Kamane Wale App रोजाना 10000+ कैसे कमाए -2023

About Naveen Chhimpa

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Naveen chhimpa है, मैं अपनी BSC में अपनी स्नातक की डिग्री कर रहा हूँ। मुझे इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर के बारे में जानने की काफी ज्यादा दिलचस्पी है, जिस कारण मैंने इस ब्लॉग को बनाया है जिसमें आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आपको मेरे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें।

View all posts by Naveen Chhimpa →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *