How To Download Ludo In Phone?

4.1/5 - (18 votes)

हैलो दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग मे स्वागत है , आज हम आपको Ludo Star App Download के बारे मे बताने जा रहे है जो आपके दिन को बहुत ही शानदार बना देगा । अपने Ludo Game के बारे मे तो सुना ही होगा । लेकिन आज हम आपको Ludo Star Game के बारे मे बताने वाले है । यह गेम लूडो की तरह खेला जाने वाला गेम है ।

हम आपको बता दे की यह बाकी लूडो गेम से बहुत अलग है । ऐसा हम इस लिए कह रहे है ,क्यूकी हमे इस गेम मे बहुत कुछ दूसरे गेम से अलग लगा है । जिसके बारे मे हम आपको आगे बताने वाले है । हमरी इस पोस्ट Ludo Star के लिए Android – Uptodown से APK डाउनलोड करें ? को लास्ट तक जरूर पढे ।

Ludo Star App क्या है ?

यह एक बहुत ही दिलचसप गेम है । आज के टाइम मे यह सबसे ज्यड़ा पसंद किए जाने वाला खेल बन गया है । इस गेम को हम ऑनलाइन भी खेल सकते है । यह लूडो किंग की तरह खेला जाने वाला एप्प है । इसमे हम हमारे दोस्तो को भी ऑनलाइन Join कर सकते है ।

अगर इस गेम मे हम जीत जाते है तो हमे कुछ बोन्स केआर रूप मे Coins मिलते है । जिनका उपयोग हम आगे कोई ओर गेम खेलने के लिए कर सकते है । अगर हम इस गेम मे हार जाते है या हमारे सामने वाला जीत जाता है । तब हमे कुछ नहीं मिलता है । यह एक बहुत ही शानदार एप्प है ।

आगे हम इस एप्प को डाऊनलोड कैसे करे के बारे मे बताने जा रहे है ।

जरूर पढे Solar Invest App se Paise Kaise Kamaye ?

Ludo Star App डाऊनलोड कैसे करे ?

अब से पहले हमने आपको इस एप्प के बारे मे थोड़ी जानकारी दे दी है । आगे हम आपको Ludo Star App को डाऊनलोड कैसे करे के बारे मे बताने जा रहे है ।

  • इस एप्प को हम सीधा Play Store से डाऊनलोड कर सकते है ।
  • सबसे पहले हमे Play Store को Open करना है ।
  • इसके बाद आपको वह Ludo Star App Search करना है ।
  • अब आपके सामने यह एप्प आ जाएगा इसको Install Buttan पर क्लिक करना है ।
  • अब आपका एप्प Download होने लग गया है ।
  • इसके आगे आपको इस एप्प को Install करना है ।
  • Install होने के बाद एप्प को Open कर लेना है ।

Ludo Star App Review

इस एप्प को 4.1 की एक बहुत ही अछि रेटिंग मिली हुयी है ।जो एक शानदार रेटिंग है ओर इस एप्प के बारे मे हमे अछि चीजे बताती है । इस एप्प के Play Store पर 10M से ज्यादा डाऊनलोड है । इस पर बहुत से लोगो ने अछे रिवियू किए हुये है ।

जरूर पढे HappyMod APK Downloader{ गेम मोड इन्सटालर }

Ludo Star App मे login कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको इस एप्प को ओपन कर लेना है ।
  • एप्प के ओपन होने के बाद आपके सामने 2 ओप्स्न दिखाई देगे ।
  • Login With Facebook ओर play AS Guest इसमे आपको जो सही लगे उस पर क्लिक कर देना ।
  • अब आप HOME PAGE पर आ जाएगे ।
  • इसके बाद आपके सामने 4 ओपसन दिखाई देगे । आप जिस प्रकार का लूडो खेलना चाहते है उस पर क्लिक कर देंना है ।
  • अब आपका अकाउंट Ludo Star App मे लॉगिन हो गया है ।
  • आगे हम आपको इस एप्प मे Ludo कैसे खेले के बारे मे बताने जा रहे है ।

Ludo Star App मे Game कैसे खेले ?

हमने इससे पहले आपको इस एप्प को डाऊनलोड कैसे करना है ,इसके बारे मे अछे से समझा दिया है । अब आगे हम आपको इस एप्प से गेम कैसे खेले के बारे मे बताने जा रहे है ।

  • सबसे पहले आपको इस एप्प को ओपन कर लेना है ।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस Type का इंटरफ़ेस दिखाई देगा ।
  • अब आपको 4 ओपसन दिखाई देगे अपने जैसे भी गेम को खेलना है उसको ओपन कर लेना है ।
  • अब आपका गेम स्टार्ट हो गया है ।
  • इसमे आपको 3 तरह के Variation देखने को मिले गे जिससे आप गेम को ओर अछे से खेल सकते है ।
  • इस एप्प को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खेल सकते है ।
  • इसमे आपको Team up ओर 4 Player का ओप्स्न भी देखने को मिलेगा ।
  • अगर आप गेम जीत जाते है तो आपको rewards भी मिलते है ,जिससे आप ओर भी गेम खेल सकते है ।

Last Word

आज हमने आपको एक बहुत ही शानदार खेल के बारे मे बताया है जिससे आप लूडो खेल कर अपना अच्छा टाइम पास कर सकते है । इस गेम को डाऊनलोड करने के बारे मे भी हमने आपको ऊपर बता दिया है । इस एप्प मे आप अपने दोस्तो के साथ भी गेम खेल सकते है । आज हमने आपको इस पोस्ट मे Ludo Star के लिए Android – Uptodown से APK डाउनलोड करें ? के बारे मे सारी जानकारी दे दी है ।

हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी । आप अपने दोस्तो को भी हमारी पोस्ट share कर सकते है । आप हमे कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट करके बता सकते है की आपको हमरी यह पोस्ट कैसे लगी है ।

अगर आपको अब भी इस गेम मे कोई भी दिक्कत आ रही है तब भी आप हमने कॉमेंट मे इसके बारे मे पूछ सकते है । आपकी पूरी हेल्प की जाएगी ।

About Naveen Chhimpa

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Naveen chhimpa है, मैं अपनी BSC में अपनी स्नातक की डिग्री कर रहा हूँ। मुझे इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर के बारे में जानने की काफी ज्यादा दिलचस्पी है, जिस कारण मैंने इस ब्लॉग को बनाया है जिसमें आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आपको मेरे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें।

View all posts by Naveen Chhimpa →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *