WhatsApp Par Offline Kaise Dikhe ? हैलो दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग मे स्वागत है , आज हम आपको इस पोस्ट मे एक बहुत ही अछि जानकारी देने वाले है । आज के इस इंटरनेट के जमाने मे मोबाइल फोन का इस्तेमाल सभी करते है । ओर उसमे सभी Whatsapp का use सभी करते ही है । इसमे कुछ एसे फुचुर्स होते है ,जिसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होती है ।
आज हम आपको इस पोस्ट मे व्हाट्सएप पर ऑफलाइन कैसे दिखे ? के बारे मे बताने वाले है । आपको यही पता है की जब हम whatsapp पर Online होते है तो हम बकिओ को भी ऑनलाइन Show होते है । अगर हम चाहते है की हम किसी को भी ऑनलाइन शो ना हो तो इसके बारे मे आज हम आपको बताने वाले है ।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ?
Whatsapp हर साल अपने आप को अपडेट करता रहता है जिसमे यह हर बार कोई न कोई एक नया फीचर लेकर देता है। जिसमे से एक फीचर है ‘last seen’ यह एक ऐसा फीचर है जिसमे हम यह देख सकते है की हमारा दोस्त कब ऑनलाइन था , यह फीचर हमे यह दिखता है की कोई user कितने टाइम पहले ऑनलाइन था ।
इस फीचर से हमे अपने दोस्त की ऑनलाइन और ऑफलाइन के बारे मे जानकारी रहती है। कभी काबी यही फीचर हमारे लिए मुसीबत भी बना देता है , हम यह चाहते है की हमारा ‘last seen’ किसी को न दिखे। हम इस फीचर को अपने फोन मे ही बंद भी कर सकते है। इसके लिए हमे कोई एप्प download नहीं करना है , whatsapp ने इसे बन्न्द करने का ऑप्शन दिया है।
जरूर पढ़े Nazo Ka Malik Kon Hai ? Narzo Kaha Ki Company Hai ?
WhatsApp Last Seen कैसे छुपाए?
अब हम आपको whatsapp last seen kaise karen के बारे मे बताने वाले है इससे पहले आपको अपने फोन मे whatsapp को डाउन्लोड कर लेना है और अपना अकाउंट चला लेना है।
अब हम आपको कुछ एसे तरीके बताने वाले है जिससे की आप कुछ ही समय मे आसानी से अपने whatsapp का लास्ट सीन छुपा सकते है। इसे आपके दोस्तो को बिलकूल भी पता नहीं चलेगा की आप कब ऑनलाइन थे और कब ऑफलाइन। उसके बाद मे ऑफलाइन रहते हुये भी whatsapp को चला सकते हाई चेट कर सकते है किसी को पता नहीं चलेगा ।
जरूर पढ़े Ludo Star के लिए Android – Uptodown से APK डाउनलोड करें ?
व्हाट्सएप पर ऑफलाइन कैसे दिखे ?
Whatsapp का ऑनलाइन स्टेटस hide करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है । जो की नीचे दिये गए है-
स्टेप: सबसे पहले आपको अपने फोन मे अपना whatsapp ओपन कर लेना है।

स्टेप: अब आपको होम पेज पर थ्री डॉट पर क्लिक करना है।

स्टेप: यहाँ आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर टेप कर देना है।

स्टेप: जब आप सेटिंग पर क्लिक करते है तो आपको इसमे बहुत सारे ऑप्शन दिखी देते है जिसमे से आपको privacy के ऑप्शन पर टेप कर देना है।

Step: जब आप प्राइवसी मे जाते है तो आपको इसमे Last seen and Online का एक ऑप्शन मिल जाता है जिस पर आपको टेप कर देना है।

Step: इसमे आपको 2 फीचर देखने को मिल जाते है – पहले मे आपको यह सेट कर सकते है की आपका Last seen कौन कौन देख सकता है, इसमे आपको nobody पर टेप करना है।

दूसरे फीचर मे आप यह सेट कर सकते है आपका ऑनलाइन कौन देख सकता है इसमे अगर आप everyone पर करते है तो आप ऑनलाइन हो या नही इसका सभी को पता चल जाएगा और यदि आप इसे same as last seen पर करते है तो आपका ऑनलाइन आइकॉन last seen की तरह कोई नहीं देख पाएगा ।
तो इस प्रकार से आप अपने फोन मे last seen और online को off कर सकते है। जो की एक बहुत ही आससन प्रोसेस थी।
जरूर पढ़े Solar Invest App se Paise Kaise Kamaye ?
Last Words
इस लेख मे हमने आपको whatsapp me last seen hide kaise karen के बारे मे जानकारी दी है उम्मीद करता हूँ की आपको आज यह लेख अच्छा लगा हो। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे share जरूर करें।
हमे अपनी अगली पोस्ट के लिए अपनी राए कॉमेंट बॉक्स मे जरूर दे, अगर आप इस लेख से कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमे कॉमेंट कर पूछ सकते है।
धन्यवाद ।